हम सभी जानते है की ब्लोग या वेबसाइट बनाना बहुत मुस्किल कम  है , और जिनको कोडिंग आती है वही वेबसाईट बना सकते है लेकिन अब आप भी ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते है और वो भी बिना कोडिंग के

आज हम आप सभी को indiatech97  के माध्यम से ब्लॉग ( वेबसाइट ) बनाना सिखायेंगे


Indiatech97

हम ये जो फ्री ब्लॉग बनाने वाले है ये फ्री सर्विस गूगल की  ही है , गूगल हमें फ्री वेबसाइट बनाने की सुबिधा Blogspot.com   के माध्यम से उपलब्ध करता है

ब्लॉग क्यों बनाना चाहीये और ब्लॉग बनाने के क्या क्या फायदे है ?

अगर आप चाहते है की इन्टरनेट पर आपकी अपनी खुद की पहचान बने  तो आपको एक  ब्लॉग बनाना चाहिए ब्लॉग बनाने के बहुत फायदे है जैसे :-
  • आप इन्टरनेट के माध्यम से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है 
  • अगर आपके अन्दर कोई टैलेंट ,स्किल छुपी है तो आप उसे दुनिया के साथ शेयर कर सकते है 
  • आप कोई ऑनलाइन bussines कर सकते है 
  • आप बहुत कुछ कर सकते है अगर आपके अन्दर स्किल है तो 


वेबसाइट बनाने के लिए क्या क्या चाहिए ?


  • GMAIL I'D
  • COMPUTER / LAPTOP
  • INTERNET CONNECTION
  • Agar aapke pass laotop nhi hai to ko bat nhi aap apne phone me chrome browser download karke bhi website bana sakte hai.
अगर आपने अभी तक अपना जीमेल ईद  नही बनाया है तो हमारी ये पोस्ट पढ़े ⇾ Gmail account kya hai aur gmail id kaise banye?वेबसाइट बनाने के लिए बहुत सारी चिजो की जरूरत परती है जिसके लिए हमे पैसो की जरूरत परती है लेकिन आप घबराइए मत BLOGGER.कॉम पर आप फ्री में वेबसाइट बना सकते है | तो आये अब स्टेप FOLLOW करते है STEP 1. 
  1. सबसे पहले आपको blogger.com पर जाना है फिर CREATE BLOG पर क्लिक करे फिर  अपने जीमेल ईद से लॉग इन करनी है 



स्टेप 2. 


  • क्रिएट ब्लॉग पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा  फीड आएगा | आप निचे इमेज में देख सकते है|
  1. 1 नंबर वाले बॉक्स में अपने ब्लॉग का TITAL लिखे ,आप कोई भी अक अच्छा सा नाम चून सकते है,जैसे मैंने अपने ब्लॉग का नाम रखा है ( INDIATECH97EX)
  1. 2 नंबर वाले बॉक्स में आपको अपने ब्लॉग का यूआरएल लिखना है यूआरएल मतलब ब्लॉग ADRESS जैसे मैंने लिखा है  INDIATECH97.BLOGSPOT.COM
  1. 3 नंबर वाले बॉक्स में आपको अपने ब्लोग्ग  के लिए थीम चुनना है| यहाँ पे आप कोई भी  थीम ले ले  क्योकि आप फिर बाद में अपने पसंद के हिसाब से थीम चुन सकते है|
  1. पूरा सेटअप करने के बाद आप CREARE BLOG पे क्लिक कर दे जैसे उपर इमेज ले 4 नंबर बॉक्स में दिखाया गया है  

जैसे ही आप CREATE BLOG पे क्लिक करेंगे आपका ब्लॉग क्रिएट हो चूका होगा और आपके सामने ब्लॉग का dashboard  होगा जिसमे न्यू पोस्ट पे क्लिक कर के आप न्यू पोस्ट लिख सकते है|जल्द  ही हम ये पोस्ट लिखेंगे ⇛ ब्लॉग में न्यू पोस्ट कैसे लिखे ?




उम्मीद करता हु की आपलोगों को ये पोस्ट पसंद आई होगी और आप इस पोस्ट को पढ़कर अपना खुद का ब्लॉग बना सकते है | फिर भी अगर आपको कोई दिककत होती है ब्लॉग बनाने में तो आप जरूर कमेंट करे और हा इस पोस्ट को शेयर करना न भूले